Breaking News
Home / breaking / मौसम बदला, धुलण्डी पर बारिश के आसार सर्दी बढ़ेगी

मौसम बदला, धुलण्डी पर बारिश के आसार सर्दी बढ़ेगी

 

जयपुर। प्रदेश में सोमवार को मौसम फिर रंग बदलने लगा। अजमेर समेत कई जगह आसमान में बादल घिर आए।  दौसा में कोहरा छाया रहा। मंगलवार को पुनः पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के आस-पास एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। ऐसे में धुलण्डी पर रंग खेलने वालों को सूखी होली खेलनी पड़ेगी।

होली के दूसरे दिन यानि 11 और 12 मार्च के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग में बादल गरजने के अलावा हल्की बारिश, बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मार्च के आखिर में बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर तथा भरतपुर संभाग कहीं न कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

वहीं पिछले सप्ताह हुई बारिश और ओलावृष्टि से राज्य में ठंड लौट आई है। रात को तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

कहाँ कितना तापमान

बीती रात तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। अजमेर में तापमान दो डिग्री की गिरावट के साथ 15.1 से 13.5 डिग्री पर आ गया। जयपुर में तापमान 12.7 से बढ़कर 14.4 डिग्री पर आ गया। बीती रात माउंट आबू में तापमान 6.4 डिग्री तो सीकर में 10.5 डिग्री रहा। भीलवाड़ा में 11.2 तो वनस्थली में 11.1 डिग्री रहा।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …