Breaking News
Home / breaking / आज होली पर इन टोटकों से बचकर रहिएगा, हो सकते हैं शिकार

आज होली पर इन टोटकों से बचकर रहिएगा, हो सकते हैं शिकार

दीपावली और दशहरे की तरह होली पर भी कई टोटके किए जाते हैं। जरूरत है इनसे सावधान रहने की।

हम आपको बताते हैं कि होली पर किन चीजों से बचकर रहना चाहिए।

 

होली के दिन लोग दूसरों के अहित के लिए टोने टोटके बहुत करते हैं। इसके लिए सफेद खाद्य पदार्थों का प्रयोग ज्यादा किया जाता है। इसीलिए होलिका दहन वाले दिन सफेद खाद्य पदार्थों का सेवन यथा सम्भव नहीं करना चाहिए।

होली पर पूरे दिन अपनी जेब में किसी काले रुमाल या काले कपड़े में काले तिल बांधकर रखें और रात को उसे जलती हुई होलिका में डाल दें। इससे यदि पहले से भी किसी ने कोई टोटका किया होगा तो वह भी समाप्त हो जाएगा।

 

होली के दिन प्रातः से ही किसी भी ऐसे व्यक्ति से जिससे आपका मनमुटाव हों कोई भी वस्तु जैसे पान, इलायची, लौंग, मिठाई आदि न लें। इस दिन यथासंभव अपना सिर भी ढककर रखें ।

अगर इन छोटी-छोटी बातों का ख़याल रखेंगे तो कोई भी टोटका आप का कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …