Breaking News
Home / breaking / चित्तौड़गढ़ में सूडानी छात्र की अचानक मौत

चित्तौड़गढ़ में सूडानी छात्र की अचानक मौत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ जिले के एक निजी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सूडानी छात्र की अचानक मौत हो गई।

गंगरार में स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी हरीश गुरनानी ने आज बताया कि विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में अध्ययनरत सूडान के खारतून निवासी छात्र मोहम्मद अलताहिर इब्राहिम अहमद (22) सुबह साढ़े नौ बजे अपने अन्य साथियों के साथ गेट पास लेकर बाहर निकला था।

उसके साथी छात्रों ने बताया कि सुबह गेट पास लेकर वे आनंद रेजिडेंसी होस्टल आए जहां अहमद को उल्टी हुई और वह अचेत हो गया। जिसके बाद वे उसे विश्वविद्यालय स्थित डिस्पेंसरी ला रहे थे कि वह बाहर ही गिर पड़ा।

छात्रों ने बताया कि मौके पर विश्वविद्यालय के चिकित्सक पहुंचे और उसकी जांच की तब तक उसकी सांसें थम चुकीं थीं। चिकित्सकों ने प्रारम्भिक तौर पर उसकी मौत का कारण ह्रदयाघात माना है।

गुरनानी ने बताया कि दिल्ली स्थित सूडानी दूतावास को सूचना दे दी गई है, वहीं जिला चिकित्सालय में गंगरार के थानाधिकारी, तहसीलदार भी पहुंच गए। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है। शव मुर्दाघर में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम परिजनों के आने या सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद करवाया जाएगा।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …