Breaking News
Home / breaking / पैराग्लाइडर क्रैश, पायलट की झील में गिरने से मौत

पैराग्लाइडर क्रैश, पायलट की झील में गिरने से मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक पैराग्लाइडर के क्रैश होने से पायलट की मौत हो गई। वह सिक्किम का रहने वाला था। बताया जाता है कि पायलट पैराग्लाइडिंग के एडवांस कोर्स के लिए बिलासपुर पहुंचे थे,जिसमें से एक पायलट की गोविंद सागर झील में गिरने से मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पायलट जब पैराग्लाईडर की लैंडिंग करवा रहा था तो उसी समय वह अनियंत्रित होकर गोविंद सागर झील में गिर गया है जिस कारण उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि यह हादसा गत दिवस हुआ जब एडवांस कोर्स पर पायलट आया था। वह सिक्किम का रहने वाला था, जिसके घर पर सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …