रांची। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अपने पांच दिनों के प्रवास के चौथे दिन रांची में स्वंयसेवकों के साथ आंतरिक बैठक की। बंद कमरे में हुई इस बैठक में देश और राज्य के ज्वलंत समस्याओं पर मंथन हुआ।
बैठक के दौरान सरसंघचालक ने कहा कि कोई स्वयंसेवक बने तो वह फिर से वापस न लौटे। वह आजीवन स्वयंसेवक का व्रत धारण करें, ऐसा स्वभाव बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा ही स्वयंसेवक बनाने पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्हें तथाकथित दलित कहा जाता है और वे हमसे दूर है, तो हम किस समाज का संगठन कर रहे हैं।
मोहन भागवत उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार और झारखंड के स्वयंसेवकों के साथ बैठक में बोल रहे थे। भागवत ने शाखाओं पर समाज के लोगों को आमंत्रित करने एवं समाज के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही।
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की संघ से काफी अपेक्षाएं हैं. लोग चाहते हैं कि सभी काम संघ ही करे। अब उनकी अपेक्षाओं पर खरा होने के लिए प्रयास करना होगा। वैसे स्वयंसेवक कर भी रहे हैं।