कराची। पाकिस्तान के शहर कराची में रविवार को जहरीली गैस की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है।
पुलिस के अनुसार केमरी जेट्टी इलाके में कार्गो शिप से केमिकल उतारने के दौरान जहरीली गैस रिसाव की आशंका है।
पाकिस्तान के मैरीटाइम मंत्री अली हैदर जैदी के अनुसार केमरी में जहरीली गैसों की वजह से जानमाल के नुकसान के बारे में जानकारी मिली है। यह घटना बंदरगाह पर नहीं हुई। कराची पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) के अधिकारियों को घटना के कारण की जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने मीडिया से इस घटना पर कोई भी टिप्पणी नहीं करने का अनुरोध किया है।
उधर, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और उन्हें रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।