रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में एक बार फिर शीतकाल के बाद चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है। इसी के चलते एक के बाद एक चारों धाम के कपाट खुलने शुरू हो जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर घोषित हो जाएगी।
विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तय की जाएगी।
इसके साथ ही पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सुबह 9 बजे से धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंदिर समिति पदाधिकारियों और धर्माचार्यों की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की जाएगी। इसी दिन केदारनाथ की पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी तय किया जाएगा।
वहीं भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में नित्य प्रति अभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद कपाट खुलने की तिथि निर्धारण के लिए समारोह शुरू हो जाएगा।