SPG सुरक्षा के बजट पर हंगामा
SPG सुरक्षा को लेकर संसद में सवाल उठे थे क्योंकि बजट में SPG सुरक्षा के लिए आवंटित फंड में 10 फीसदी का इजाफा किया गया। साल 2020-21 के लिए SPG के लिए 592.55 करोड़ रुपए बजट आवंटित किया गया है। पिछली बार बजट में एसपीजी के लिए 540.16 करोड़ रुपए के फंड का आवंटन किया गया था, तब चार लोगों को SPG सुरक्षा मिली थी यानी एक व्यक्ति की सुरक्षा में 135 करोड़ रुपए का खर्च आता था।
इनको भी मिलती थी SPG सुरक्षा
एसपीजी एक्ट में संशोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गांधी परिवार यानी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा को मिली थी। पिछले साल सरकार ने गांधी परिवार को मिली एसपीजी सुरक्षा हटा ली थी। अब गांधी परिवार को सिर्फ CRPF की सुरक्षा मिली हुई है।
बता दें कि इस संबंध में संसद ने कानून बनाया है जिसमें प्रावधान है कि अब सिर्फ देश के प्रधानमंत्री को ही एसपीजी सुरक्षा दी जाएगी। प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद 5 साल तक एसपीजी सुरक्षा रहेगी और फिर हटा ली जाएगी।