Breaking News
Home / breaking / राम मंदिर निर्माण को लेकर RSS ने बनाई रणनीति

राम मंदिर निर्माण को लेकर RSS ने बनाई रणनीति

अयोध्या। लोकसभा में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री की ट्रस्ट गठन की घोषणा के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रियता बढ़ गई है। ऐसे में RSS के सहायक संगठन बजरंग दल के नेतृत्व में इसे लेकर विशेष कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसमें विशेष रूप से घरों व मंदिरों में अलख जगाने का अभियान शुरू किया जाएगा। इस विशेष तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन अभियान का आयोजन 28 फरवरी से होगा।

इसमें संघ के प्रांत स्तर पर जुड़े 21 जनपदों के संयोजकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। जिसमें आंतरिक सुरक्षा, मंदिर निर्माण में हर वर्ग के हिंदुओं की भागेदारी, धर्मांतरण पर रोक लगाने की रणनीति जैसे विषयों पर चर्चा होगी। अधिवेशन को संबोधित करने के लिए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी, विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अंबरीश और प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना मौजूद रहेंगे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …