Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज का भव्य एकता सम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 29 से

नामदेव समाज का भव्य एकता सम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 29 से

न्यूज नजर डॉट कॉम
रायपुर। संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की 750 वी जयंती वर्ष के अवसर पर रायपुर में भव्य
एकता सम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 29 फरवरी एवं 1 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
नामदेव समाज विकास परिषद के प्रदेश महामंत्री धर्मेश नामदेव ने बताया कि सम्मेलन राजधानी रायपुर में श्री राम स्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला वीआईपी रोड में आयोजित होगा। इसमें देश के निवासरत दर्जी छिपा, टाक, रोहीला, भावसार, काकुत्स, भरत बंसी, पीपा, श्री दामोदर वंशी आदि समाज के सभी घटकों खापों के बन्धु शामिल होंगे।
आयोजन की अध्यक्षता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष राजेश नामदेव करेंगे। मुख्य मार्गदर्शक एवं संरक्षक योगाचार्य के.एल.नामदेव तथा आयोजक परिषद के रायपुर जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव हैं।

यह रहेगा कार्यक्रम

29 फरवरी

सुबह 10 बजे से कलश यात्रा व पूजा।
11 बजे से रागियों द्वारा श्री गुरुग्रंथ साहिब में नामदेव जी द्वारा रचित अभंगों का पाठ।
दोपहर 12 बजे से आमंत्रित बन्धुओं का परिचय सत्कार और अतिथियों का अभिनन्दन।
1 बजे से परिचय सम्मेलन।
2 से 3 बजे तक भोजन।
3 से 4.30 बजे तक परिचय सम्मेलन।
शाम 5 से 7 बजे तक तय एजेंडा अनुसार गोष्ठी।
7 से रात 9.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम।

1 मार्च

सुबह 8 से 9 बजे तक नाश्ता।
9.30 बजे से सन्त नामदेव जी की आरती।
10 बजे से आमन्त्रित बन्धुओं का स्वागत अभिनन्दन, परिचय सम्मेलन।
 12 बजे से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं सम्बोधन।
दोपहर 2 से 3 बजे तक भोजन।
3 से 4 बजे तक युवक-युवती परिचय सम्मेलन।
4.30 बजे आभार 5.30 बजे संकल्प की विषयवस्तु, सम्मेलन की उपलब्धि पर चर्चा।
5.30 बजे सन्त नामदेव जी की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …