Breaking News
Home / breaking / एनयूजेआई की कार्यसमिति बैठक शुरू, पत्रकारों के मुद्दों पर मंथन

एनयूजेआई की कार्यसमिति बैठक शुरू, पत्रकारों के मुद्दों पर मंथन

जयपुर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया (NUJI) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को परशुराम भवन विद्याधर नगर सेक्टर चार में प्रारंभ हुई। बैठक में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश समेत देश भर के सभी राज्यों के करीब डेढ़ सौ पत्रकार शामिल हुए।

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा और प्रदेश महामंत्री संजय सैनी ने बताया कि आज देशभर से आए पत्रकारों का अभिनंदन किया गया।

एनयूजेआई के राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीमा किरण, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, पूर्व महासचिव रतन दीक्षित, प्रसन्ना समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों के सान्निध्य में मीडिया पर संकट, पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर मंथन हुआ।

2 फरवरी को सुबह ग्यारह बजे बैठक की विधिवत शुरुआत होगी। पूरे दिन तीन सत्र होंगे। बैठक में जार राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकारों एवं पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों का अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, राजेन्द्र राज, लल्लूलाल शर्मा, तरुण रावल संपादक समाचार जगत, पुरुषोत्तम जोशी, इम्तियाज भाटी, सत्येन्द्र शुक्ला, पंकज सोनी, विनोद जोशी का अभिनंदन किया जाएगा।

बैठक में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा, साथ ही भारतीय प्रेस काउंसिल के स्थान पर मीडिया काउंसिल के गठन और इस काउंसिल में सिर्फ पत्रकारों को दायित्व दिए जाने पर चर्चा करके प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …