Breaking News
Home / breaking / लखनऊ में भारत बंद का व्यापक असर, पुलिस फोर्स का रूट मार्च

लखनऊ में भारत बंद का व्यापक असर, पुलिस फोर्स का रूट मार्च

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बुधवार को सीएए, एनआरसी के खिलाफ बंद का असर दिखाई पड़ा। विभिन्न संगठनों की ओर से भारत बंद के आह्वान को देखते हुए जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स के साथ अधिकारियों ने रूट मार्च किया। जिले में  धारा 144  लागू है।

जनपद में अमन शांति बनाए रखने के लिए सभी दुकान खोले जाने एवं पांच से अधिक व्यक्ति को एकत्र न होने की जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शहर वासियों से अपील की। वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी को परेशान करता है तथा कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो  उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आम जन के साथ है।

यहां झड़प

 मंडी क्षेत्र में कुछ लोगों में दुकानों को बंद कराने को लेकर हल्की झड़प हुई। फिलहाल जिले में बंद के आह्वान का असर पूरी तरह दिखाई दिया। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम की व्यवस्था की गई है।  गोंडा में भी भारत बंद का असर दिखाई दिया। यहां भी पुलिस ने रूटमार्च किया। इसके लिए यूपी के सभी जिलों में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …