Breaking News
Home / breaking / 5G स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी iQOO

5G स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी iQOO

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी आईक्यूओओ ( iQOO) अब 5 जी स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि वह फरवरी में अपना 5 जी स्मार्टफोन को भारत में पेश करेगी। कंपनी चीन में इस स्मार्टफोन को पहले की लाँच कर चुकी है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। आईक्यूओओ प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में भारतीय बाजार में आने की तैयारी में है।

कंपनी के विपणन निदेशक गगन अरोड़ा ने कहा कि भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार काे लेकर उनकी कंपनी बहुत उत्साहित है। इस श्रेणी में ग्राहकों को समझने की जरूरत है और उपभोक्ताओं को उनकी जरूरतें पूरी करने की आवश्यकता है।

उपभोक्ताओं को पावर पैक्ड उत्पाद उपलब्ध कराने की जरूरत है क्योंकि वे एक साथ कई ऐप, बड़ी फाइलों की डाउनलोडिंग और सोशल मीडिया पर तेजी से अपलोड करने की चाहत रखते हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …