Breaking News
Home / breaking / मकर संक्रांति पर बनी 1995 किलो खिचड़ी, गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज

मकर संक्रांति पर बनी 1995 किलो खिचड़ी, गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज

शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से आज मंडी जिला के तत्तापानी में 1995 किलोग्राम दाल और चावल से बनाई गई जो अब तक की सबसे अधिक परोसी जाने वाली खिचड़ी के रूप में दर्ज की गई है।

इस खिताब के तहत इससे पहले का रिकार्ड 918.8 किलोग्राम था। यह घोषणा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को मंकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर जिला मण्डी के करसोग क्षेत्र के तत्तापानी में ‘तत्तापानी महोत्सव’ के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त विशाल जन समूह को सम्बोधित करते हुए की।

मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी मात्रा में खिचड़ी पकाने के अपने लक्ष्य में सफलता हासिल करने के लिए पर्यटन विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभाग ने लगभग 1000 किलो के बड़े अन्तर के साथ पहले का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है।

ठाकुर ने मकर संक्रान्ति के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी और कहा कि राज्य की समृद्ध संस्कृति को संजोए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कोलडैम के निर्माण से यह क्षेत्र जल क्रीड़ा के लिए प्रमुख गंतव्य बन कर उभरा है। इससे पूर्व उन्होंने प्रसिद्ध नरसिंह मन्दिर और शनिदेव मन्दिर में पूजा अर्चना की।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …