बांकुड़ा। पश्चिमी बंगाल की बीजेपी उपाध्यक्ष राजकुमार केसरी ने मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी की नेता ममता बनर्जी को ‘भूतनी’ बताया है जो भगवान राम से डरती हैं।
केसरी ने बांकुड़ा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली में यह विवादास्पद बयान दिया है।
इस समय सीएए के समर्थन में बीजेपी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रैली कर रही है। ऐसी ही एक रैली में केसरी ने कहा, ‘उनके (ममता बनर्जी) पास गौरव नहीं है और उनके अंदर मुख्यमंत्री बनने के लिए योग्यता नहीं है। वह एक भूतनी हैं जो जब भी राम का नाम सुनती हैं तो कार से बाहर आ जाती हैं और लोगों को चुनौती देती हैं। भूतनी (ममता) भगवान राम से डरती हैं।’
इससे पहले ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि जब तक सीएए को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। ममता ने बीजेपी को ‘आग से नहीं खेलने’ को लेकर आगाह करते हुए कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे।