Breaking News
Home / breaking / डॉक्टर – आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है…

डॉक्टर – आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है…

 

*दादा जी Eye Checkup के लिए गए*-

Dr ने एक चश्मा +2.5 लगा कर, सामने पड़े अखबार को दिखाते हुए,

पूछा- दादा, पढ़िए तो क्या लिखा है?

दादा जी- *”पत्नी फेंको, लैला ले जाओ।*

एक दूसरा +3.0 दे कर-

Dr -अब पढ़िए।

दादा जी- *पन्नी फेंको, थैला ले जाओ।*

Dr – कौन सा अच्छा है?

दादा जी- पहले वाला।

========================

डॉक्टर – आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है ,

ये लो नींद की गोलियाँ ,

पत्नी – उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर ,

डॉक्टर – ये उनके लिए नहीं ,

आपके लिए है

========================

एक बार एक बंदर को उदासी के कारण मरने की इच्छा हुई,

तो उसने एक सोते हुए शेर के कान खींच लिये।

शेर उठा और

गुस्से से दहाड़ा-

“किसने किया ये..? किसने अपनी मौत बुलायी है..?”

बंदर: मैं हूँ महाराज। दोस्तो के अभाव में अत्याधिक उदास हूँ,

मरना चाहता हूँ,

आप मुझे खा लीजिये।

शेर ने हँसते हुए पूछा-

“ मेरे कान खीँचते हुए तुम्हें किसी ने देखा क्या..?”

बंदर: नहीं महाराज…

शेर: ठीक है, एक दो बार और खीँचो, बहुत ही अच्छा लगता है.!!

========================

मैथ टीचर ने एक बच्चे से सवाल पूछा :- मान लो तुम्हारी भैंस ने दूध नही दिया और

तुम्हे घर आए मेहमानों को चाय पिलानी है तो क्या करोगे … ?

बच्चा बोला … जी बजार से दूध ले आंउगा …

टीचर ( मुस्कुराते हुए ) :- वैरी गुड , अच्छा मान लो घर की भैंस का दूध पड़ता है

बियालिस रुपये किलो , और बजार से मिलता है साड्डे बावन रुपये किलो …

तुमने दूध लिया डेढ़ पाव , और दूध वाले नें उसमें पैंसठ ग्राम पानी मिला रखा था …

तो बताओ तुम्हे कुल कितना नुक्सान हुआ … ?

जवाब ना देने पर मास्टर ने उस बच्चे को धूप में मुर्गा बना दिया …

अब दूसरे छात्र से वही सवाल पूछा …

छात्र बोला जी अपणे ताऊ के घर तै दूध लिआऊंगा …

टीचर बोला :- मान लो उनके घर भी दूध नही है तो …

छात्र :- जी पड़ोस आली चाची तै दूध मांग लूंगा …

टीचर चिढ़ के :- अगर उनके घर भी ना मिला तो …

छात्र :- मास्टर जी सारे गाम मैं हांड जाउंगा दूध मांगण खातर ,

ना मिलया तो मेहमाना तै नींबू पाणी प्या दूंगा …

पर बजार तै मोल कोनी ल्यांऊ … मन्नैं धूप मैं मुर्गा ना बणना … 😎

========================

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …