Breaking News
Home / breaking / टमाटर ने प्याज से पूछा- तुझे खाने के बाद मुंह से बदबू क्यों आती है ?…

टमाटर ने प्याज से पूछा- तुझे खाने के बाद मुंह से बदबू क्यों आती है ?…

 

पप्पू बस में चढ़ा

जैसे ही टिकट लेने को हुआ

पप्पू – आक्छु…..

इतनी जोर से छींक मारी की उसकी पैंट उतर गयी

पप्पू (हँसते हुए ) – माँ कसम
आज तो याद करने वाले ने कमाल ही कर दिया 🙂 😉

========================

एक लड़की सुबह शाम फोन में ही लगी रहती थी

पापा – इसे बाबा रामदेव के पास ले चलता हूँ

बाबा रामदेव – बेटी इतना मोबाइल मत चलाया करो

लड़की – क्या करूँ बाबा मजा आता है

बाबा रामदेव – एक हफ्ता योगा करो फेसबुक
चलाना भूल जाओगी

लड़की – आप दो दिन फेसबुक चला लो
सारा योगा भूल जाओगे 🙂 🙂

========================

टमाटर और प्याज की गहरी दोस्ती थी

टमाटर – तुझे खाने के बाद मुंह से बदबू क्यों आती है

प्याज – मैं नहाती नहीं हूँ ना

टमाटर – क्यों नहीं नहाती

प्याज – कैसे नहाऊं कपडे उतारते उतारते ही शाम हो जाती है 🙂 🙂

========================

बीवी अकेली बड़ी उदास सी बैठी थी
पति – क्या हुआ ऐसे मुंह क्यों लटका है

बीवी – हमारी बेटी बिगड़ रही है
आज उसकी सैंडल मुझे ड्राइवर के कमरे में मिलीं

पति – ओह्ह लेकिन तुम उसके कमरे में क्यों गयी थीं ?

बीवी – अरे मैं अपना दुपट्टा लेने गयी थी 🙂 🙂

========================

केजरीवाल बचपन में….
केजरीवाल – मम्मी 5 रुपये दे दो न

मम्मी – मेरे पास नहीं हैं पापा से ले ले

केजरीवाल – दे दो फिर तुमको
पापा और कामवाली के बारे में एक बात बताऊंगा

मम्मी – ये ले 5 रूपये और जल्दी बता

केजरीवाल – सुबह कामवाली पापा से कह रही थी कि..
.
.
.
.
.
मेरी तनख्वाह बढ़ा दो

साला लेना देना कुछ नहीं बस फालतू की बात 🙂 🙂

========================

मोटू – भाई कहाँ जा रहे हो ?

पतलू – यार सोना खरीदने जा रहा हूँ
सुना है सोने में भारी गिरावट आयी है

मोटू – तुझसे ऐसा किसने कहा ?

पतलू – अरे कल ही न्यूज में सुना

सोने में काफी गिरावट आयी है
पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब jio के कारण
5 घंटे ही सोते हैं 🙂 🙂

========================

बेटी कॉलेज से आते ही जिद करने लगी

लड़की – पापा मुझे i phone 7 दिला दो

पापा – अरे बहुत महँगा है

लड़की – नहीं मुझे तो चाहिए

पापा – किससे बात करेगी ?

लड़की – बॉयफ्रेंड से

पापा – ये ले 100 रुपये
और जिससे बात करनी है ऑटो करके जा
और बात कर आ
ज्यादा सस्ता पड़ेगा 🙂 🙂

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …