Breaking News
Home / breaking / बेंगलुरु के राष्ट्रीय सेमिनार में अजमेर के डॉ. मोहम्मद रोशन होंगे शामिल

बेंगलुरु के राष्ट्रीय सेमिनार में अजमेर के डॉ. मोहम्मद रोशन होंगे शामिल

 

अजमेर। राजकीय यूनानी औषधालय जेएलएन अस्पताल परिसर अजमेर के चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन, केन्द्रीय आयुष मंञालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से प्रायोजित नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ यूनानी मेडिसिन, बेंगलुरु कर्नाटक में दो दिवसीय 16 व 17 दिसम्बर को राष्ट्रीय सेमिनार में डेलिगेट के तौर पर शामिल होंगे।

सेमिनार में कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापा, ऑस्टियोआर्थराइटिस, जोड़ो का दर्द, मानसिक विकार ( तनाव, चिंता) व अन्य नॉन काम्युनिकेबल डीजिज पर व्याख्यान होंगे।

डॉ मोहम्मद रोशन ने कहा कि केन्द्रीय आयुष मंञालय द्वारा समय-समय पर इस तरह के सेमिनार से यूनानी चिकित्सकों को यूनानी चिकित्सा क्षेञ में होने वाली रिसर्च की जानकारी मिलती रहती है इस तरह के प्रोग्राम के बाद यूनानी चिकित्सा क्षेञ में मिलने वाली जानकारी से मरीजों व आमजन को चिकित्सा का लाभ मिलता है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …