Breaking News
Home / breaking / जोधपुर में राष्ट्रपति कोविंद सुरक्षा में चूक, अजमेर के युवक ने छुए पैर

जोधपुर में राष्ट्रपति कोविंद सुरक्षा में चूक, अजमेर के युवक ने छुए पैर

अजमेर/जोधपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जोधपुर यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक होने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति दीवार फांदकर सर्किट हाउस के अंदर घुस आया और राष्ट्रपति के पैर छूने का प्रयास कर रहा था कि सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अजमेर का रहने वाला है और अपना नाम दिनेश चंद बता रहा है। पुलिस ने दिनेश चंद को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

हालांकि मीडिया के दिनेश से इस बारे में पूछने पर उसने इतना ही कहा कि वह इतने संवैधानिक ऊंचे पद के आदमी के पैर छूने की लालशा में ऐसा किया।

दिनेश सर्किट हाउस से लगी डिस्कॉम कार्यालय की दीवार फांदकर सर्किट हाउस में घुस गया। इस घटना के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया है और मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि दिनेश कहीं मानसिक रोगी तो नहीं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …