Breaking News
Home / breaking / VIDEO : सांभर में विदेशी पक्षी और अजमेर में कौवे तोड़ रहे दम, जानिए मामला

VIDEO : सांभर में विदेशी पक्षी और अजमेर में कौवे तोड़ रहे दम, जानिए मामला

अजमेर। अजमेर स्थित ऐतिहासिक प्रसिद्ध आनासागर झील बारादरी क्षेत्र में पाए गए मृत कौओं और मछलियों के मामले में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने वन विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं।

शर्मा के निर्देश पर वन मंडल अधिकारी सुदीप कौर दलबल के साथ आनासागर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मृत कौओं का विसरा भोपाल स्थित लैब में भेजा जा रहा है उसके बाद ही उनके मरने के कारणों का पता चल सकेगा।

देखें वीडियो

मछलियों के बारे में उनका कहना है कि जहरीले दाने से इनकी मौत प्रतीत नहीं होती क्योंकि जो दाना पर्यटक अथवा अन्य झील में डाल रहे है उसे अन्य सैकड़ों मछलियां भी खा रही है। ऐसे में दोनों मामलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता सामने आएगी।

शुक्रवार शाम बारादरी पर 19 कौये मृत मिले थे और रविवार सुबह आनासागर झील में दर्जनों मछलियां मृत पाई गईं। कौये और मछलियों के मरने का क्या कारण है अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन झील के बढ़ते प्रदूषण को भी इसका एक कारण माना जा रहा है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …