पटना। पटना से करीब 75 किलोमीटर दूर भोजपुर जिले के रतनपुर गांव में बंदरों के गैंग के आगे इंसान बेबस हो चुका है। बंदर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें भगाने का हर तरीका नाकाम हो चुका है। यहां बारात लेकर जाना खतरे से खाली नहीं है। यह खतरा चोर, डकैत से नहीं बल्कि बंदर से है।
लड़के वाले बारात के साथ इस गांव में जाना नहीं चाहते हैं। इन लुटेरों का साहस इस कदर है कि इस गांव में जाने से पहले बारातियों के हाथ-पैर फूल जाते हैं। ये गांव है बिहार की राजधानी पटना के पास। गांव के लोग बताते हैं कि रतनपुर गांव बंदरों की कहानी की वजह से मशहूर हो चुका है। लोग इस गांव में विवाह करने से कतराते हैं।
दरअसल कुछ दिन पहले यहां बैंड-बाजे के साथ बाराती झूम रहे थे। उसी समय बंदरों के गैंग ने बारातियों पर हमला कर दिया। पहले तो बारातियों ने बंदरों को भगाने का प्रयास किया पर जब बंदरों का तेवर आक्रमक हो गया तब सभी बाराती जान बचाकर इधर-उधर भाग खड़े हुए। बंदरों के इस गिरोह के कारण कोई भी अपने बेटे की शादी इस गांव में नहीं करना चाहता है। रतनपुर गांव में अब लड़कियों की शादी पर बंदरों ने एक तरह से ग्रहण लगा दिया है।