आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस में हो रहे विकास की वजह से कुछ दशक बाद रोबोट लगभग वो सारे काम करने लगेगा जो एक सामान्य इंसान करता है। अमेरिका के राइस विश्वविद्यालय में कंप्यूटर वैज्ञानिक मोशे वर्दी ने उम्मीद जतायी है कि 30 वर्षों के भीतर मशीन और कंप्यूटर लगभग वो सारे काम करने में सक्षम होंगे जो इंसान करता है। उन्होंने कहा हम लोग ऐसे समय में हैं जब मशीन इंसानों लोगों को लगभग हर क्षेत्र में मात देने में सक्षम होंगे।
Check Also
चमत्कार : मौत के 3 घंटे बाद जिंदा हुआ बुजुर्ग, परिवार कर रहा था अंतिम संस्कार की तैयारी
करनाल। हरियाणा में करनाल के 75 साल के जिस बुजुर्ग को परिजन मरा समझकर अंतिम संस्कार …