जोधपुर। यहां भदवासिया ओवरब्रिज का उद्घाटन करने आईं सीएम वसुंधरा राजे के काफिले ने पावटा शिप हाउस के पास एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया लेकिन काफिले में किसी को दया नहीं आई। बाद में राहगीरों ने उसे मथुरादास अस्पताल में भर्ती कराया।
हुआ यूं कि सीएम के काफिले के लिए पुलिस ने रास्ते पर टै्रफिक रोक रखा था। काफिले की आखिरी तीन कारें पीछे रह गईं। इसी बीच कुछ बाइक सवारों ने रोड पार करने की कोशिश की। इसी प्रयास में काफिले की एक कार एक बाइक सवार को कुचलते हुए फर्राटे से निकल गई।
शर्मनाक यह रहा कि पीछे की दोनों कारें भी घायल की मदद के लिए रुकने की बजाय आगे बढ़ गई। काफिला गुजरने के बाद राहगीरों और ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना का किसी ने वीडियो भी बनाकर साइल साइट्स पर डाल दिया जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया हो रही है। सवाल यह है कि ‘महारानी’ की नजर में आम आदमी का कोई वजूद है या नहीं।