Breaking News
Home / breaking / विट्ठल नामदेव मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया अन्नकूट महोत्सव

विट्ठल नामदेव मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया अन्नकूट महोत्सव

 
न्यूज नजर डॉट कॉम
 
भीलवाड़ा। नामदेव समाज के संजय कालोनी विधुतनगर सन्त नामदेव भवन स्थित “श्री विट्ठल नामदेव  मंदिर ” पर अन्नकूट महोत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।
 
 इस अवसर पर मंदिर में विशेष साज सज्जा की गई । श्री विट्ठलहरि , श्री नामदेव जी महाराज, हनुमान जी  ,माता        सरस्वती , दुर्गा माता , दत्तात्रेय स्वामी एवम् शिव परिवार को आकर्षक मनमोहक श्रंगार धराया गया। मंदिर परिसर को भी फूल माला, लाइटिंग और रंगोली से सजाया सवारा गया।    
  
  अन्नकूट महोत्सव की तैयारी को लेकर  उत्साह था। अन्नकूट कार्यक्रम की तेयारिया संत नामदेव भवन में प्रातःकाल से ही शुरू हो गई थी । 200 किलो किलो हरी मिक्स  सब्जी ,चवला ,चावल  , पकोड़ी का प्रसाद बनाया गया।
  अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत  साय 5.15 बजे दीप प्रज्जवलन के साथ समाज बंधुओ की गरिमामयी उपस्थिति में  श्री विट्ठल रामायण मंडल की सदस्याओं  श्रीमती  सीतादेवी ,प्रेमदेवी साहू कान्ता देवी  सर्वा , शकुंतलाजी , संगीता टेलर, आशा बूलिया,निर्मला बुलिया, इंद्रा छापरवाल ,एवम् विशेष आमन्त्रित रामस्वरूप जी पोरवाल, सुरेश जी अग्रवाल युवा साथी  सत्यनारायण ठाड़ा , पवन  सर्वा ने मीठे -मीठे भजनो का गायन किया ।
” श्री गोवर्धन महाराज-2 थाके माथे मुकुट साज रहियो, कानो में कुंडल साज रहियो , तुझे पान चढ़े फूल चढ़े ओर चढ़े दूध की धार ” हमारे तो ही रिश्तेदार एक हमारे बाके बिहारी दूजी अलबेली राधारानी सरकार ” तोहे चंद्र खिलौना लाई दूँगी काना काजल लगवाइले ” राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह “मीठे रस से भरयोड़ी राधेराणी लागे माने कारो कारो जमना जी रो पानी लागे “कुण जाने या  विट्ठल थारी महिमा न्यारी रे ,  “गिरिराज धरणं ,प्रभु तेरी शरण हरी तेरी शरण”,छोटो सो नामदेव थारो बण्यो पुजारी रे “”  लेजा लेजा रे भरतार माने विट्ठल के दरबार”
“हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में ,सारे तीर्थधाम आपके चरणों मे ” ” गिरिराज धरण में प्रभु तेरी शरण” “किशोरी राधे-किशोरी राधे मेरो प्यारो नंदलाल किशोरी राधे” “राधे जी के चरणों की थोड़ी धूल जो मिल जाये सच कहता हूं जीवन सवर जाए  “भगत में बस में हे भगवान,”    सावरियो तो हे सेठ मारी राधा सेठानी हे  ” भजनों की प्रस्तुति पर भक्तजन जुम उठे। 
    भजनों के पश्चात 6.30बजे भगवान विट्ठल नामदेेव महाराज की  महाआरती समाज बंधुओं के द्वारा की गई और चावल ,चवला,सब्जियों , पकोड़ी, पापड़ का श्री विट्ठल नामदेव जी को भोग लगाया गया । 
   कार्यक्रम के अंत में अन्नकूट के महाप्रसाद  का वितरण श्री विट्ठल नामदेव जी के जयकारो के साथ किया गया ।                            
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्मपन्न कराने के लिए नगर अध्यक्ष शिवप्रसाद जी बूलिया ने श्री रामनारायणजी तोलम्बिया, किशनगोपाल जी छापरवाल , सत्यनारायण जी ठाड़ा ,शिवजी बुला , राजेन्द्र जी  छापरवाल , अशोक जी तोलम्बिया एवम प्रभुप्रसाद सेवा देने वालो का आभार व्यक्त किया ।

सूचना

इस वेबसाइट का संचालन आप सभी के सहयोग से ही सम्भव है। कृपया यथासम्भव सहयोग करें। आप सहयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

http://bit.ly/2lfMKMj

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …