Breaking News
Home / breaking / उकसाने पर करारा जवाब, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के छह सैनिक मार गिराए

उकसाने पर करारा जवाब, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के छह सैनिक मार गिराए

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सीमा पार से बिना किसी उकसावे के की गई फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के छह से अधिक सैनिक मारे गए हैं।

थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने आज यहां एक कार्यक्रम में मीडिया को बताया कि पाकिस्तान की ओर से रविवार रात संघर्ष विराम का उल्लंघन कर अकारण फायरिंग की गई, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गये, एक नागरिक मारा गया और दो अन्य घायल हो गए। इसके बाद भारतीय सेना की ओर से इसका करारा जवाब दिया गया, जिसमें पाकिस्तान के छह से 10 सैनिक मारे गए हैं।

रावत ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए अकारण गोलीबारी की गई थी। पाकिस्तान सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के कुपवाड़ा जिले के टिटवाल सेक्टर में भारत की अग्रिम चौकी और रिहायशी इलाकों को लक्षित करके मोर्टार से गोले दागे और स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की।

जनरल रावत ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन आतंकवादी शिविर नष्ट होने और कुछ आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर है।

सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी किए जाने के बाद से सीमा पार से लगातार घुसपैठ की खबरें आ रही हैं, ताकि राज्य में अमन चैन प्रभावित हो।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीर घाटी में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन आतंकवादियों के इशारों पर खेल रहे कुछ लोग अंदर से और कुछ बाहर से इस प्रयास में जुटे हैं कि घाटी में अशांति फैलायी जाए।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …