रियाद। सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुलाजीज अल सऊद के प्रमुख अंगरक्षक मेजर जनरल अब्दुल अजीज-अल फाघम की उसके दोस्त ने आपसी विवाद के बाद गोली मारकर हत्या कर दी।
मक्का पुलिस के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए आज कहा कि सुल्तान का अंगरक्षक कल अपने दोस्त से मिलने जेद्दा गया था। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई जिसके बाद दोस्त घर से बाहर चला गया। वह थोड़ी देर बाद बंदूक लेकर आया और अंगरक्षक पर दनादन गोलियां दाग दीं।
गोलियां अंगरक्षक के अलावा हत्यारे के भाई और फिलिपीन निवासी एक मजदूर को भी लगीं। अंगरक्षक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सउदी अरब की सरकारी टीवी चैनल ने कहा कि मेजर फागम की हत्या निजी दुश्मनी के कारण जेद्दा शहर में की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ गोलीबारी में अल-फाघम भी मारा गया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी के दौरान पांच पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। पांच पुलिसकर्मियों समेत सातों घायलों की हालत स्थिर है।