Breaking News
Home / breaking / प्याज अभी और रुला सकता है, कीमतें बढ़ने के आसार

प्याज अभी और रुला सकता है, कीमतें बढ़ने के आसार

 

नई दिल्ली। देशभर में प्याज की लगातार बढ़ती कीमतें लोगों के आंसू निकाल रही है। रोज प्याज के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्याज बाजार में 50 से 80 रुपए किलो तक बिक रहा है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) में प्याज का थोक भाव 50 रुपये प्रति किलो हो गया है, जोकि 2015 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।

वहीं, एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। खपत के मुकाबले आवक कम होने की वजह से प्याज की कीमत बढ़ रही है। मंडियों में प्याज काफी कम मात्रा में पहुंच रहा है, जिससे कीमतें आसमान छू रही है।

सरकार ने उठाए बड़े कदम
आसमान छू रही प्याज की कीमतों को नियंत्रण में करने के लिए जरुरी कदम उठाए है। सरकार ने पिछले सप्ताह इसका न्यूनतम निर्यात मूल्य यानी एमईपी 850 डॉलर प्रति टन निर्धारित कर दिया ताकि निर्यात पर पाबंदी से देश के बाजारों में प्याज की सप्लाई में कमी नहीं आए।

प्याज की कीमतों पर एक नजर
मुम्बई – 10 दिन पहले प्याज कीमत 20 से 25 रुपए किलो थी जो अब 60 से 70 रुपए किलो हो गई।

जयपुर – कुछ दिन पहले तक 30 से 35 रुपए प्रति किलो की दर से यहाँ प्याज बिक रहा था जो अब 60 रुपए के पार कर गया है।

पटना – यहां भी प्याज का खुदरा दाम 60 रूपये प्रति किलो चल रहा है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …