वहीं, एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। खपत के मुकाबले आवक कम होने की वजह से प्याज की कीमत बढ़ रही है। मंडियों में प्याज काफी कम मात्रा में पहुंच रहा है, जिससे कीमतें आसमान छू रही है।
सरकार ने उठाए बड़े कदम
आसमान छू रही प्याज की कीमतों को नियंत्रण में करने के लिए जरुरी कदम उठाए है। सरकार ने पिछले सप्ताह इसका न्यूनतम निर्यात मूल्य यानी एमईपी 850 डॉलर प्रति टन निर्धारित कर दिया ताकि निर्यात पर पाबंदी से देश के बाजारों में प्याज की सप्लाई में कमी नहीं आए।
प्याज की कीमतों पर एक नजर
मुम्बई – 10 दिन पहले प्याज कीमत 20 से 25 रुपए किलो थी जो अब 60 से 70 रुपए किलो हो गई।
जयपुर – कुछ दिन पहले तक 30 से 35 रुपए प्रति किलो की दर से यहाँ प्याज बिक रहा था जो अब 60 रुपए के पार कर गया है।
पटना – यहां भी प्याज का खुदरा दाम 60 रूपये प्रति किलो चल रहा है।