Breaking News
Home / एजुकेशन / राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 फरवरी को

राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 फरवरी को

exam3
सतना। मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 फरवरी को सतना जिले के तीन परीक्षा केन्द्रो में अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक ऑनलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा विन्ध्य इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी एण्ड साईस करही रोड सतना, आदित्य कालेज आफ टेक्नालाजी एण्ड साईंस शेरगंज और श्रीरामाकृष्णा कालेज भरहुत नगर सतना में आयोजित होगी। तीनो केन्द्रो में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए केन्द्राध्यक्ष सहायक केन्द्राध्यक्ष वीक्षक की नियुक्ति कर दी गई है।

कलेक्टर संतोष मिश्र ने परीक्षा कार्य मे नियुक्त किये गये संबंधित अधिकारियो को परीक्षा दिनांक 21 फरवरी को आयोजित हो रही परीक्षा में लोक सेवा आयोग इन्दौर के निर्देषो के अनुक्रम में अपने दायित्वो का निर्वहन सुनिष्चित करने के निर्देश दिए है। सम्पूर्ण परीक्षा की कार्यवाही के लिए डिप्टी कलेक्टर सपना त्रिपाठी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा संबंधी ब्रीफिंग बैठक 15 फरवरी को कलेक्टेऊट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से होगी।

Check Also

सब पुलिस वाले ‘जेठ जी’ बन जाओ, जुआरियों के घर खंखारकर जाओ

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का त्यौहार को लेकर जारी किया गया एक आदेश चर्चा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *