Breaking News
Home / breaking / सोनिया गांधी के खिलाफ बठिंडा कोर्ट में केस

सोनिया गांधी के खिलाफ बठिंडा कोर्ट में केस

बठिंडा। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक नए कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उनके खिलाफ पंजाब की बठिंडा कोर्ट में केस दर्ज हुआ है। स्थानीय कोर्ट में सोनिया के अलावा पार्टी नेता सुनील जाखड़ और अन्य लोगों के खिलाफ कांग्रेस का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के मामले में यह केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने सोनिया समेत अन्य आरोपियों को इस संबंध में समन भी जारी किया है।

खबरों के मुताबिक, कांग्रेस ने जहां पार्टी का दफ्तर खोला था वह बठिंडा का एलीट क्लब है। आरोप है कांग्रेस की तरफ से क्लब की जमीन हड़प ली गई। इस पर क्लब के सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी से संपर्क किया। उन्होंने अपनी जमीन वापस लेने का प्रयास किया। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यहां एक लाइब्रेरी है, जहां पर स्थानीय लोग, किताबें व न्यूजपेपर पढ़ते है।

बता दें, अब मामला कोर्ट में पहुंच चुका है। बठिंडा के दीवानी न्यायाधीश, सीनियर डिविजन गुरप्रीत तिवाना ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 6 सितंबर की तारीख तय की है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …