जानिए कैसे मनेगी दो दिन जन्माष्टमी-
अष्टमी तिथि :
अष्टमी 23 अगस्त 2019 शुक्रवार को सुबह 8:09 बजे लगेगी।
अगस्त 24, 2019 को 08:32 बजे अष्टमी समाप्त होगी। जन्मोत्सव तीसरे दिन तक मनाया जाएगा।
रोहिणी नक्षत्र 23 अगस्त 2019 को दोपहर 12:55 बजे लगेगा।
रोहिणी नक्षत्र 25 अगस्त 2019 को रात 12:17 बजे तक रहेगा।
कैसे करें भगवान कृष्ण की पूजा
* घर की पूर्व दिशा में एक लकड़ी की चौकी पर पीला वस्त्र बिछाए।
* भगवान कृष्ण पर एक पात्र में रखें और उनके सामने घी का दीपक रखे।
* अब भगवान कृष्ण को पंचामृत से स्नान कराएं।
* इसके बाद शुद्ध जल से स्नान कराकर उन्हें हल्के पीले या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाकर श्रंगार करें।
* केसर में गुलाब जल मिलाकर उन्हें तिलक करें तथा नए वस्त्र पहनाए।
* इसके बाद भगवान कृष्णा की आरती कर माखन का भोग लगाए।