वायनाड। केरल में वायनाड के पुटुमाला इलाके में गुरुवार शाम को आए भूस्खलन के चलते मलबे के नीचे दब जाने और पानी के तेज बहाव में बहा जाने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार भारी बारिश की वजह से कल्लाप्पादम मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है जिसके कारण हज़ारो लोग दुर्गम परिस्थितियों में फंस गए हैं। भूस्खलन इतना भीषण था कि उसमे एक चर्च तथा मंदिर भी बह गए। इसके अलावा अन्य नुकसान का अभी पता नहीं लग सका है।
रात के अंधेरे तथा सड़को के जलमग्न होने की वजह से मुसीबत में फंसे लोगों से संपर्क नहीं सका है जिसके वजह पुलिस और आग एवं आपदा कर्मियों को बचाव अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी हालांकि लोगों के बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।