Breaking News
Home / breaking / VIDEO : आनासागर झील के चार गेट खुले, लगातार पानी की निकासी

VIDEO : आनासागर झील के चार गेट खुले, लगातार पानी की निकासी

 

अजमेर। अवैध निर्माण की मार खुद आनासागर झील भुगत रही है। अपने पेटे में उगी कंक्रीट की खरपतवार ने उसी की जमीन छीन ली है। बरसाती पानी से भरी झील को खाली किया जा रहा है। कल रात हुुुई
बारिश के बाद झील के दो और चैनल गेट खोल दिए गए हैं जबकि गत गुरुवार से दो गेट पहले ही खुले हैं।
झील से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। इसके बावजूद झील का जलस्तर कम नहीं हो रहा है। जलस्तर साढ़े 13 फीट बना हुआ है क्योंकि इससे जुड़े नालों से लगातार आवक जारी है।

देखें वीडियो

झील में आने वाले सभी नालों में लगातार पानी आ रहा है। झील के गेट खोलकर उसका का जलस्तर 12 फीट रखा जाएगा, ताकि आगामी दिनों में और पानी आने पर भी स्थिति नियंत्रण में रहे।

झील का क्या कसूर ?

सवाल अपनी जगह कायम है कि झील क्यों खामियाजा भुगत रही है। झील का पानी अपने ही पेटे में फैल रहा है। अब अगर लोग खुद ही इस पेटे में अपने आशियाने बनाकर रहने लगे हैं तो झील का क्या कसूर है। उसे क्यों खाली किया जा रहा है।

गोविंदगढ़ बांध में जा रहा पानी

आनासागर झील से छोड़ा जा रहा पानी डूमाडा, नदी प्रथम, नदी द्वितीय, मजीतिया, भांवता, नूरियावास, बुधवाडा, रामपुरा डाबला, हनवन्तपुरा, पीसांगन होते हुए गोविंदगढ़ बांध में पहुंच रहा है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …