Breaking News
Home / breaking / बौखलाए पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया

बौखलाए पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया

इस्लामाबाद। भारत सरकार के कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को लेकर पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद ने पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब कर इस निर्णय पर कड़ा एतराज जताया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि विदेश सचिव सोहेल महमूद ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब कर भारत सरकार के कश्मीर को लेकर किए गए फैसले पर अपना विरोध दर्ज कराया है।

महमूद के अनुसार भारत का यह फैसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है।

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि वह भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के खिलाफ सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाने तथा राज्य का पुनर्गठन कर दो केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख बनाने का फैसला लिया है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …