Breaking News
Home / breaking / राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने जारी की जम्मू कश्मीर में 35A खत्म करने की अधिसूचना

राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने जारी की जम्मू कश्मीर में 35A खत्म करने की अधिसूचना

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 35 ‘ए’ को समाप्त करने के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी।

राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड ‘एक’ के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए और राज्य सरकार की सहमति से अनुच्छेद 35 ‘ए’ यानि संविधान (जम्मू कश्मीर के संदर्भ में) आदेश 1954 को समाप्त कर दिया है। अब इसकी जगह पर संविधान (जम्मू कश्मीर के संदर्भ में) आदेश 2019 लागू होगा। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

जम्मू कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 35 ‘ए’ राज्य के लोगों की पहचान और उनके विशेष अधिकारों से संबंधित था। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी जिसमें इस आशय के निर्णय को मंजूरी दी गई थी।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …