Breaking News
Home / breaking / VIDEO : खुशखबरी, बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू

VIDEO : खुशखबरी, बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू

अजमेर। अजमेर सहित जयपुर, टोंक और दौसा के निवासियों के लिए राहत की खबर है। चार जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू ही गई है। बीती रात से बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद बांध में आवक होने लगी है। इस बांध में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और राजसमन्द जिले में होने वाली बारिश का पानी आता है।

देखें वीडियो

राज्य में मानसून सक्रिय होने बाद से बांध में अब तक महज 15 से 20 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है जबकि चार जिलों में लगातार इससे जलापूर्ति जारी है। बांध बिल्कुल खाली होने के कगार पर पहुंच चुका है और सरकार के समक्ष इन चार जिलों में जलापूर्ति की चिंता खड़ी हो गई है।
जलदाय विभाग को भादो में तेज बारिश से बांध में आवक की उम्मीद है।
इस उम्मीद के अनुरूप आज शनिवार को पहली बार बांध में तेज आवक होने से जलदाय अधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोगों में भी खुशी की लहर है। आज बनास में पहली बार पानी बहता देख लोग खुशी से झूम उठे हैं। मौके पर कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …