फिलीपींस, मनीला। उत्तरी फिलीपींस स्थित द्वीपों में भूकंप से 8 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। झटके बटानिस प्रांत में महसूस किए गए। फिलीपीन मीडिया में दिखाई जा रही तस्वीरों में भयभीत लोग अपने घरों से भागते नजर आ रहे हैं। कई घर ढह गए और सड़कों में भी गहरी दरारें आई हैं।
अमेरिकी जियॉलाजिकल सर्वे के अनुसार, इन भूकंप की तीव्रता 5.4 और 5.9 थी । सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकंप का पहला झटका स्थानीय समयानुसार सुबह सवा 4 बजे महसूस किया गया और 4 घंटे बाद दूसरा झटका महसूस किया गया। मेयर रॉल डी सागोंन ने एएफपी को बताया कि आठ लोगों की जान चली गई और करीब 70 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस सर्जेन्ट उजी विल्ला ने बताया कि कुछ लोगों की जान इसलिए चली गई क्योंकि जब भूकम्प आया वे गहरी नींद में थे। फेसबुक और सोशल मीडिया के साथ रेड क्रॉस की ओर से भूकंप की तस्वीरें शेयर की गई हैं। इस भूकंप में एक पुराना चर्च स्टा मारिया डि मायन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। चर्च के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे।