Breaking News
Home / breaking / खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोकी, नया जत्था नहीं भेजा

खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोकी, नया जत्था नहीं भेजा

जम्मू। खराब मौसम के कारण जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर यात्री निवास से शुक्रवार सुबह अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का कोई जत्था रवाना नहीं हुआ। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है जिसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर यात्रा स्थगित कर दी गयी है।

मौसम विभाग ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने की आशंका जताई है जिसके कारण यात्रा प्रभावित स्थगित की गई। 46 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा को सुचारू और सफल बनाने के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। यह यात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के अवसर पर समाप्त होगी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …