शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल मुख्यालय के निकट बयोट मोड़ पर गुरुवार शाम एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई तथा 44 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।
हादसा लगभग पांच बजे हुआ। बस बंजार से गाड़ागुशैणी-खौली जा रही थी और महज दो किलोमीटर दूर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर लगभग 500 फुट गहरी खाई में गिर गई।
घटना की सूचना मिलते ही बंजार के एसडीएम एमआर भारद्वाज और अन्य अधिकारी बचाव दल सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल बंजार पहुंचाया गया।
गम्भीर रूप से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रवाना किया गया। दो राहत एवं बचाव टीमें मौके पर हैं और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
भारद्वाज के अनुसार अभी बचाव कार्य जारी है तथा मृतकों की संख्या अधिक भी हो सकती है। उन्होंने मृतकों के परिजनों तथा घायलों को तत्काल आर्थिक राहत प्रदान करने की घोषणा की है।