Breaking News
Home / breaking / दुबई सड़क हादसे में 10 भारतीय समेत 17 की मौत

दुबई सड़क हादसे में 10 भारतीय समेत 17 की मौत

दुबई। दुबई में एक यात्री बस के गुरुवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त होने जाने से 10 भारतीय नागरिकों समेत कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 31 यात्री सवार थे।

 

 

दुबई पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब चालक बस से नियंत्रण खो देने के बाद यहां मेट्रो स्टेशन के पास यातायात सिग्नल से टकरायी थी। इस हादसे में विभिन्न देशों के कम से कम 17 नागरिकों की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में कुल 31 लोग सवार थे।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि चालक के बस से नियंत्रण खो देने के बाद बस दुबई में शेख मोहम्मद बिन जायद रोड पर रशीदिया मेट्रो स्टेशन के पास यातायात सिग्नल से टकरा गई।

पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया दुर्घटना के समय बस में विभिन्न देश के 31 यात्री सवार थे जिनमें आधे से अधिक ओमान के निवासी थे। इनमें से बहुत से यात्री ईद की छुट्टी मनाकर ओमान से लौट रहे थे।

इसबीच भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को इस घटना में आठ नागरिकों की मौत की पुष्टि करते हुए उनके नाम जारी किए। मृतकों में राजागोपालन, फिरोज खान पठान, रेशमा फिरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालुद्दीन अराक्कवीट्टील, किरन जॉनी, वासुदेव और तिलकराम जवाहर ठाकुर शामिल हैं। दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

दूतावास के अधिकारियों ने कुछ मृतकों के परिजनों के संपर्क किया है तथा विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा कर रहे हैं ताकि पीड़ित लोगों के परिवार के सदस्यों को सूचित किया जा सके। दूतावास के मुताबिक चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राशिद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …