नई दिल्ली । मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले दिन सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ा दिए हैं। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए तथा सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1.23 रुपए बढ़ाई गई है। कांग्रेस ने इसे चिंताजनक बताया और जनहित में इसे वापस लेने की माँग की है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहाँ पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने लगातार चौथे माह सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमत बढ़ाकर लोगों के समक्ष संकट पैदा कर दिया है। सरकार को जनहित में तत्काल अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढाई गयी है। सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1.23 रुपये बढाई गई है। इस सिलेंडर की कीमत 16 मई 2014 को 412 रुपये थी जो अब 497.37 रुपये हो गयी है। सुरजेवाला ने कहा कि इस बढ़ोतरी से उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर पाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी होगी, इसलिए सरकार को बढ़ी कीमत तत्काल वापस लेनी चाहिये।