Breaking News
Home / breaking / विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन 

 

अजमेर।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

विचार गोष्ठी  में विभिन्न वक्ताओं ने तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में व्याख्यान दिए तथा जीवन में तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गयी। 

गोष्ठी में  विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2019 के अवसर पर राजस्थान में तंबाकू निषेध के क्षेत्र में दिए गए विशिष्ट कार्यों के लिए राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा का भी स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ. जीएस बुंदेला जिलाध्य्क्ष डॉ मयंक शुभम,  डॉ सतीश शर्मा, डॉ सैयद मंसूर अली, कपिल सारस्वत, सौरभ यादव, कपिल माहेश्वरी नरेश मुदगल सोना धनवानी, रितु गोस्वामी, ज्योति करवानी आदि ने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी का संचालन गजेंद्र बोहरा ने किया।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …