Breaking News
Home / breaking / नौकरी कर घर लौट रहे 11 लोगों की हादसे में मौत, परिवारों में कोहराम

नौकरी कर घर लौट रहे 11 लोगों की हादसे में मौत, परिवारों में कोहराम

 

आणंद। गुजरात के मध्यवर्ती जिले आणंद के आंकलाव क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी तथा 9 अन्य घायल हो गए।

राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना जताई है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

पुलिस ने बताया कि बोरसद-वडोदरा रोड पर गंभीरा चौकड़ी के निकट अपराह्न एक ट्रेलर और एक पिकअप वैन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप वैन सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 9 अन्य घायल हो गए। सभी पादरा की एक कंपनी में नौकरी करके घर की ओर लौट रहे थे।

 

मृतकों की पहचान पिलोदरा निवासी गोरधनभाई आर. जादव (35), अल्पेशसिंह टी. जादव(19), गाजणा निवासी भुपेन्द्रकुमार सी. जादव (24), सारोल निवासी संजय बी. जादव (24), हितेशकुमार आर. जादव (25), रमेशभाई जादव (40), पिलोदरा निवासी महेन्द्रसिंह पी. जादव (45), गाजणा निवासी मुकेशसिंह बी. महीडा (22), भादरणिया निवासी नरेशभाई एम. हरिजन (42) और पिलोदरा निवासी अशोकभाई पी. सोलंकी (25) के रूप में हुई है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …