श्रीनगर। भारतीय सेना की कार्रवाई से घबराए आतंकी संगठन किसी भी बड़े आतंकी हमले की फिराक में हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में आतंकी हमले की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर वायुसेना के एयरबेस हैं।
खूफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी घाटी में दहशत फैलाने की फिराक में हैं। खूफिया एजेंसियों के मुताबिक इस बार उनका निशाना श्रीनगर और अंवतीपोरा एयरबेस हो सकता है। घाटी में खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और उन्हें राज्य में हर गतिविधि पर पूरी नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।
मालूम हो कि गत 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसका बदला लेते हुए बालाकोट पर एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए थे। आतंकी भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं।