Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान में HIV फैलाने के संदिग्ध मामले में डॉक्टर अरेस्ट

पाकिस्तान में HIV फैलाने के संदिग्ध मामले में डॉक्टर अरेस्ट

लरकाना। पाकिस्तान में पुलिस ने सरकारी अस्पताल के एक डाक्टर मुजफ्फर गंगहार को एचआईवी फैलाने के संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार किया है।

 डॉ गंगहार को लरकाना राटोडेरा जिले में एचआईवी फैलाने के संदिग्ध के रुप में पकड़ा है। डॉ गंगहार एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं और स्वयं एचआईवी से पीड़ित हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया।

जिले में एचआईवी सकारात्मक मामलों की संख्या 39 पहुंच जाने से भय का माहौल है और अधिकारी एचआईवी मामलों की संख्या में इजाफे का पता लगाने के प्रयास में जुटे थे।
एचआईवी से कुल पीड़ितों में 22 बच्चे हैं।

डॉ गंगहार ने अपने ऊपर लगे आरोपों का विरोध करते हुए कहा कि उनके खिलाफ मामला एक ‘षडयंत्र’ है और वह अपनी स्थिति के बारे में नहीं जानते हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …