Breaking News
Home / breaking / आप ने किन्नर महामंडलेश्वर भवानी नाथ वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतारा

आप ने किन्नर महामंडलेश्वर भवानी नाथ वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतारा

प्रयागराज। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने  प्रयागराज से किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर भवानी नाथ वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतारा है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने वाल्मीकि से मुलाकात के बाद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की।

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि किन्नर अखाड़ा की भवानी मां प्रयागराज से आप की प्रत्याशी होंगी। संजय सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वाल्मीकि चुनाव में जीत दर्ज कर देश की पहली किन्नर सांसद बनेंगी।  वाल्मीकि के अलावा आप के उत्तर प्रदेश से अन्य उम्मीदवारों में आजमगढ़ की लालगंज लोकसभा सीट से अजीत सोनकर, संभल से अंजू सैनी और कानपुर देहात क्षेत्र से आशुतोष ब्रह्मचारी शामिल हैं।

मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनावों की 543 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …