Breaking News
Home / breaking / VIDEO : फूलों की होली फाग उत्सव में कलाकारों ने बांधा समां

VIDEO : फूलों की होली फाग उत्सव में कलाकारों ने बांधा समां

 

अजमेर । प्रिंस सोसायटी अजमेर द्वारा होली महोत्सव 2019 के तहत वैशाली नगर स्थित राधे श्री गार्डन में फाग उत्सव फूलों के संग होली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 सोसायटी की अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि फाग उत्सव के अवसर पर वृंदावन से आए कलाकारों  ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। फागोत्सव में राम दरबार, भस्मा आरती, काली महिमा, शिव तांडव, हनुमान बंदना का झांकियों द्वारा जीवन्त प्रदर्शन किया गया। फागोत्सव में होलिका दहन भी किया गया ।

देखें वीडियो

 

फाग उत्सव के मुख्य अतिथि अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन व एलएनजी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज ओएसडी रजनीश कुमार वर्मा थे। इस अवसर पर  राकेश मानसिंहका, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बलराम शर्मा, गिरधर तेजवानी, महासचिव शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, महेश ओझा, श्याम प्रजापति, सचिव रवि शर्मा, राजकुमार कलवानी, कोषाध्यक्ष दयानंद चतुर्वेदी, सोना धनवानी, महेंद्र चौधरी अभिलाषा विश्नोई, रागिनी चतुर्वेदी, अरूणा कच्छावा, लक्ष्मी बुंदेल, रजनी कहार, सुनीता चौहान, अब्दुल फरहान खान आदि उपस्थित थे।

 

समारोह  में वृंदावन से आई कलाकारों की मंडली  के साथ हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई ने होली खेले रघुवीरा तर्ज पर फूलों से जमकर होली खेली और कलाकारों ने जमकर तालियां बटोरी ।

 फाग उत्सव के आयोजक इक्कु खान ने सभी का सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया एवं अंत में आभार व्यक्त किया।

 

 

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …