जोधपुर। शहर के राईकाबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार अल सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। स्टेशन पर आई केंटिन पर गैस की टंकी में पाईप लाईन में रिसाव से आग लग गई। आग से जोरदार धमाका हुआ, इससे वहां पर केंटिन का काफी सामान भी जल गया। गनीमत रही कि अल सुबह ज्यादा यात्री नहीं थे, अन्यथा अफरातफरी मच जाती। अग्रि शमन यंत्र से आग पर काबू कर लिया गया। आग से दो लोगों घायल होने की जानकारी आरंभिक तौर पर मिली है। मगर पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की।
आरपीएफ के अनुसार आज अल सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच में राईका बाग रेलवे स्टेशन स्थित एक केंटिन में गैस रिसाव से आग लग गई। आरपीएफ के अधिकारी वहां पर पहुंचे तब धुआं उठते देखा गया। मगर इससे पहले ही रेलवे बुकिंग कर्मचारी शंभू सिंह परिहार वहां पहुंच गए और अग्रि शमन यंत्र से आग पर काबू कर लिया। बताया गया कि वहां पर हुए धमाके से केंटिन के दरवाजा और शीशे को नुकसान पहुंचा है। आरपीएफ के अधिकारी प्रदीप सांगवान ने बताया कि घटना हुई थी, मगर अन्य अधिकारी ने वहां पर धुआं उठने की जानकारी दी। किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। इस बारे में पता लगाया जा रहा है।