नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट को देखते हुए देश में पेट्रोल की कीमत में चार पैसे और डीजल की कीमत में तीन पैसे की कमी की गई है। सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 31.05 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत गत शुक्रवार को बढ़कर 31.05 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रही, जो गुरुवार को 29.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी। इसी तरह भारतीय रुपए के संदर्भ में गत शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत बढ़कर 2107.56 रुपए प्रति बैरल हो गई, जबकि गत गुरुवार को 2038.91 रुपए प्रति बैरल थी।
उधर केंद्र सरकार ने कच्चे तेल की कीमतों को देखते हुए पेट्रोल की कीमत में चार पैसे और डीजल में तीन पैसे की कटौती की है। इसी तरह गैर सब्सिडी रसोई गैस की कीमत 82.50 रुपए से घटकर 575 रुपए, सब्सिडी वाली एलपीजी की कीमत 11 पैसे घटकर 419.22 रुपए तथा विमान ईंधन की कीमत 4765.5 रुपए प्रति किलोलीटर से घटकर 35126.82 रुपए प्रति किलोलीटर हो गयी है। यह नई दरें रविवार मध्य रात्रि से लागू हो चुकी हैं ।