सीकर। राजस्थान के सीकर, अलवर, भरतपुर और आसपास के शहरों में आज सुबह करीब सवा पांच बजे सात सेकंड तक भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। भूकम्प के कारण लोग घरों से बाहर आ गए तथा दहशत का माहौल हो गया।
जानकारी के अनुसार भूकम्प की तीव्रता रियक्टर पैमाने पर 4 मापी गई है, भूकम्प का मुख्य केंद्र पाकिस्तान में सिबी से 46 किमी दूर था। फिलहाल जान-मान के नुकसान की कोई खबर नहींं है। भूकम्प का असर भारत और पाकिस्तान के अलावा ईरान और अफगानिस्तान तक रहा।