सिउडी। बीरभूम जिले के नानूर में एक तृणमूल समर्थक के घर में भारी मात्रा में ताजा बम व बम बनाने की सामग्री बरामद की गई। गत शाम नानूर के वनग्राम स्थित तृणमूल समर्थक सरोज घोष के घर की तलाशी के दौरान घर में बम बनाने का छोटा-मोटा कारखाना पाया गया। उस घर से 80 ताजा बम तथा भारी मात्रा में बम बनाने की सामग्री मिली।
सोमवार सुबह बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और बरामद बमो को निष्क्रिय कर दिया। सरोज घोष पहले से ही घर छोड कर फरार है।
नानूर के तृणमूल विधायक गदाधर हाजरा ने इस घटना के लिये अपने प्रतिद्वंदी तृणमूल नेता काजल शेख पर आरोप लगाये हैं। विधायक के मुताबिक सरोज घोष के घर में बम बनाये जाने के पीछे काजल शेख व उसके समर्थकों का हाथ है। उन्होंने कहा कि काजल शेख समर्थकों के अत्याचार की वजह से सरोज घोष लंबे समय से अपना घर छोडा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम दखल के उद्देश्य से काजल शेख के समर्थकों ने उसके घर में बम रखा। हालांकि तृणमूल नेता काजल शेख ने इन आरोपों का खंडन किया है।